रूद्रपुर। रुद्रपुर में लॉकडाउन के दौरान सड़क पर घूम रहे दबंगों को नसीहत देना पुलिस के सारथी को महंगा पड़ गया। दबंगों ने गुस्से में आकर सारथी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पुलिस ने नामजद आरोपियों पर केस दर्ज कर लिया है। जानकारी के अनुसार, कोतवाली में तैनात दरोगा ने रविवार को आरोपियों के खिलाफ तहरीर दी है। उन्होंने बताया कि बीते शनिवार की देर शाम कोतवाली पुलिस का एक सारथी इंद्रा कॉलोनी में ड्यूटी कर रहा था। इसी बीच उन्हें चार युवक सड़क पर घूमते दिखाई दिए। सारथी ने युवकों से घरों में जाने को कहा तो वो उग्र हो गए। चारों दबंगों ने सारथी को पीट दिया। साथ ही दोबारा क्षेत्र में दिखाई देने पर जान से मारने की धमकी दे दी। मारपीट के दौरान पास में खड़ी अज्ञात नम्बर की कार के शीशे भी टूट गए। एसआई वीसी जोशी ने बताया आरोपी धर्मेंद्र, खुशीराम, विकास सागर व बाबू के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन, मारपीट समेत विभिन्न धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
पुलिस के सारथी को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा